शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. suspense on singer KK death
Written By
Last Updated : बुधवार, 1 जून 2022 (12:55 IST)

सिंगर केके की मौत पर सस्पेंस, सिर पर चोट के निशान, आयोजकों से पूछताछ

सिंगर केके की मौत पर सस्पेंस, सिर पर चोट के निशान, आयोजकों से पूछताछ - suspense on singer KK death
कोलकाता। बॉलीवुड के मशहूर गायक कृष्णकुमार कुन्नथ की मंगलवार रात कोलकाता में मृत्यु हो गई। वह केके के नाम से मशहूर थे। केके की मौत पर सस्पेंस गहरा गया है। मीडिया खबरों के अनुसार, सिर पर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस ने इस मामले में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है। आयोजकों और होटल स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है।
एक कॉलेज द्वारा दक्षिण कोलकाता स्थित नजरुल मंच में एक समारोह का आयोजन किया गया था, वहां करीब एक घंटे तक गाने के बाद जब केके वापस अपने होटल पहुंचे तो वह अस्वस्थ महसूस कर रहे थे।
 
उन्हें रात करीब साढ़े दस बजे कलकत्ता मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (CMRI) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों का मानना है कि गायक की मौत हार्टअटैक के कारण हुई है।
 
केके के सिर और होठ पर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि केके की मौत बीमारी की वजह से हुई या किसी अन्य कारण से। कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बुधवार को उनका पोस्टमार्टम कराया जाएगा, जिसके बाद मौत के सही कारण का पता चल सकेगा।