शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Shopkeepers protested against Navjot Singh Sidhu
Written By
Last Modified: सोमवार, 30 अगस्त 2021 (20:56 IST)

सिद्धू के खिलाफ दुकानदारों ने किया प्रदर्शन, लगाया यह आरोप...

सिद्धू के खिलाफ दुकानदारों ने किया प्रदर्शन, लगाया यह आरोप... - Shopkeepers protested against Navjot Singh Sidhu
अमृतसर। पंजाब की कांग्रेस इकाई में जारी सत्ता संघर्ष के बीच पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ कुछ दुकानदारों ने सोमवार को उनके निर्वाचन क्षेत्र अमृतसर (पूर्वी) में उस समय प्रदर्शन किया जब वे वहां एक विकास परियोजना का उद्घाटन करने पहुंचे।

प्रदर्शनकारी दुकानदारों ने आरोप लगाया कि सिद्धू के करीबी माने जाने वाले, क्षेत्र के कांग्रेस पार्षद उन पर दुकानें खाली करने का दबाव बनाते रहे हैं और विधायक ने बार-बार किए गए आग्रह के बावजूद मामले में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया।

कुछ स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने सिद्धू के खिलाफ नारे लगाए जिसके चलते उन्हें परियोजना के उद्घाटन के बाद क्षेत्र से तुरंत जाना पड़ा। सिद्धू अपने निर्वाचन क्षेत्र में 100 फुट रोड पर एक मंदिर के नवीनीकृत द्वार का उद्घाटन करने पहुंचे थे।

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सिद्धू के बीच विभिन्न मुद्दों पर खींचतान चली आ रही है तथा दोनों एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करते रहे हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
तालिबान अपने नियंत्रण में लेगा काबुल हवाई अड्डा