रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Shivpuri flood
Written By
Last Modified: मंगलवार, 10 अगस्त 2021 (10:39 IST)

बाढ़ में बहा बाइक सवार, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

बाढ़ में बहा बाइक सवार, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो - Shivpuri flood
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर है। कई लोग मजबूरी में इन उफनते नदी नाले को पार करने के प्रयास में अपनी जान गंवा देते हैं। ऐसा ही एक दृश्य शिवपुरी में उस समय देखने को मिला जब एक युवक बाइक सहित बह गया। कुछ लोगों ने घटना का वीडियो शूट कर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
 
वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि जब यह युवक पानी में जा रहा था तो उसके आसपास कई लोग मौजुद थे उन्होंने उसे रोकने का असफल प्रयास भी किया। बहरहाल युवक पानी के बहाव को सहन नहीं कर सका और बाइक समेत पानी में बहने लगा। 
 
हालांकि युवक को तैरना आता था और वह किसी तरह बाढ़ के कहर से बचने में सफल रहा। कुछ घंटों बाद पानी कम होने पर उसकी बाइक भी मिल गई।  
ये भी पढ़ें
CoronaVirus India Update : 147 दिन बाद देश में 28,204 नए मामले, एक्टिव मरीजों की संख्‍या 4 लाख से कम