• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Shiv Sena MP Ravindra Gaikwad argues with police officer in Latur
Written By
Last Modified: गुरुवार, 20 अप्रैल 2017 (07:42 IST)

अब पुलिसकर्मियों से भिड़ गए शिवसेना सांसद गायकवाड़, जानिए क्यों...

Shiv Sena MP
मुंबई। शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ की लातूर में एटीएम के काम नहीं करने को लेकर पुलिसकर्मियों के साथ तीखी बहस हुई। गायकवाड़, उनके समर्थकों और पुलिसकर्मियों के बीच की कथित कहासुनी के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया।
 
वीडियो में दिख रहा है कि गायकवाड़ एक पुलिस अधिकारी के साथ जिरह कर रहे हैं। यह घटना उस वक्त की है जब एटीएम के काम नहीं करने को लेकर लोग प्रदर्शन कर रहे थे। गायकवाड़ ने कहा, 'एटीएम में पिछले 15 दिनों से पैसे नहीं है। हमें क्या करना चाहिए?' 
 
उल्लेखनीय है कि अभी कुछ दिनों पहले ही गायकवाड़ ने एयर इंडिया के विमान में हंगामा करते हुए एक कर्मचारी की पिटाई कर दी थी। घटना से नाराज विमानन कंपनियों ने उनकी विमान यात्रा पर रोक लगा दी थी। हालांकि बाद में विमान यात्रा पर रोक के आदेश को वापस ले लिया गया। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान के स्कूलों में कुरान की शिक्षा अनिवार्य