गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. sharad pawar cataract operation
Written By
Last Modified: मंगलवार, 10 जनवरी 2023 (14:57 IST)

NCP नेता शरद पवार का मोतियाबिंद का ऑपरेशन

NCP नेता शरद पवार का मोतियाबिंद का ऑपरेशन - sharad pawar cataract operation
मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार का मंगलवार को मुंबई के एक अस्पताल में मोतियाबिंद का ऑपरेशन हुआ।
 
पार्टी के एक पदाधिकारी ने कहा कि पवार की दाहिनी आंख का आज मोतियाबिंद का ऑपरेशन हुआ। ऑपरेशन के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है।
 
इससे पहले शरद पवार (82) के भतीजे एवं राकांपा के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने बताया था कि पार्टी प्रमुख को एक पुस्तक विमोचन समारोह में शामिल होना था, लेकिन आंख के ऑपरेशन के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है इसलिए वह समारोह में नहीं जा पाएं।
 
अजित पवार ने बताया था कि राकांपा प्रमुख का कुछ समय पहले भी एक आंख का ऑपरेशन हुआ था।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
जोशीमठ में गृह राज्य मंत्री बोले- मोदीजी देख रहे हैं चिंता ना करें