सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. School Pune end clothes
Written By
Last Updated :पुणे , गुरुवार, 5 जुलाई 2018 (10:00 IST)

स्कूल का अजीबोगरीब आदेश, लड़कियों को विशेष रंग के अंत:वस्त्र पहनने का निर्देश

स्कूल का अजीबोगरीब आदेश, लड़कियों को विशेष रंग के अंत:वस्त्र पहनने का निर्देश - School Pune end clothes
पुणे। पुणे में एक निजी स्कूल द्वारा जारी विचित्र दिशा-निर्देशों के बाद विवाद खड़ा हो गया है, इसमें लड़कियों को विशेष रंग के अंत:वस्त्र पहनने का निर्देश दिया गया है।

‘एमआईटी विश्वशांति गुरुकुल स्कूल’ ने छात्राओं को सफेद तथा बेज रंग के अंत:वस्त्र वस्त्र पहनने का निर्देश दिया है। दूसरी ओर एक अन्य को-एड स्कूल में सभी छात्रों से विशेष समय पर शौचालय का इस्तेमाल करने को कहा गया है।

अभिभावकों ने स्कूल के खिलाफ कदम उठाने की मांग की है, वहीं अधिकारियों को कहना है कि यह दिशा-निर्देश छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जारी किए गए हैं।

शिक्षा (प्राथमिक) के निदेशक दिनकर दीमकर ने पुणे नगर निगम (पीएमसी) को मामले की जांच करने का निर्देश दिया है। पीएमसी के शिक्षा बोर्ड ने मामले की जांच के लिए दो अधिकारियों को नियुक्त किया है। (भाषा) (प्रतीत्कात्मक चित्र)