• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Rss,
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 28 अप्रैल 2017 (08:35 IST)

आरएसएस कार्यालय में हुए विस्फोट का सुराग देने वाले को 10 लाख का इनाम

Rss
नई दिल्ली। सीबीआई ने 1993 में आरएसएस के चेन्नई स्थित कार्यालय में हुए बम विस्फोट मामले के मुख्य आरोपियों में शामिल फरार अपराधी मुश्ताक अहमद के बारे में पुख्ता सूचना देने पर 10 लाख रुपए का इनाम की घोषणा की है। विस्फोट में 11 लोग मारे गए थे।
 
56 साल के अहमद ने कथित रूप से बम तैयार करने के लिए विस्फोट सामग्री हासिल की थी और दूसरे आरोपियों को पनाह दी थी। वह पिछले 24 साल से सीबीआई की गिरफ्त की बाहर है।
 
अहमद को लेकर एजेंसी की तलाश ने अब जोर पकड़ किया है। चेन्नई की एक टाडा अदालत ने 12 साल तक चली सुनवाई के बाद 2007 में 11 लोगों को दोषी करार देते हुए उनमें से 3 को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
प्रियंका गांधी ने कहा, मेरी प्रॉपर्टी से रॉबर्ट वाड्रा का कोई लेना-देना नहीं