• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. कोरोना संक्रमण का खौफ, पीतांबरा शक्तिपीठ में दर्शन पर पाबंदी
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : सोमवार, 12 अप्रैल 2021 (10:13 IST)

कोरोना संक्रमण का खौफ, पीतांबरा शक्तिपीठ में दर्शन पर पाबंदी

Pitambara Shaktipeeth | कोरोना संक्रमण का खौफ, पीतांबरा शक्तिपीठ में दर्शन पर पाबंदी
दतिया। सुप्रसिद्ध पीतांबरा शक्तिपीठ में आगामी आदेश तक के लिए दर्शन व्यवस्था को बंद कर दिया गया है। यह जानकारी मंदिर ट्रस्ट के प्रशासक महेश दुबे ने दी। बता दें कि इसी 13 अप्रैल, मंगलवार से चैत्र नवरात्रि प्रारंभ होने जा रही है। इस दौरान हजारों की संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालुजन यहां पहुंचते हैं।

 
दुबे ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते अब स्थितियां बेकाबू हो गई हैं। इसके मद्देनजर आगामी आदेश तक पीतांबरा पीठ पर दर्शन व्यवस्था को पूरी तरह से बंद कर दिए गया है। इसके तहत ऑनलाइन सोमवार 12 अप्रैल की जो बुकिंग की गई थी, वह भी निरस्त कर दी गई है।



इसके साथ ही आगामी आने वाली तारीख की बुकिंग भी मंदिर प्रशासन ने निरस्त कर दी है। स्थानीय लोगों के लिए भी यह मंदिर पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। मंदिर में सिर्फ सुबह-शाम की आरती-पूजा का कार्य पंडितों द्वारा किया जाता रहेगा।