गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. rape in rajasthan
Written By
Last Modified: बुधवार, 7 अक्टूबर 2020 (13:41 IST)

राजस्थान में नाबालिग से दुष्कर्म, दूसरे साथी ने वीडियो बनाया

राजस्थान में नाबालिग से दुष्कर्म, दूसरे साथी ने वीडियो बनाया - rape in rajasthan
बाड़मेर। राजस्थान के सीमांत बाड़मेर जिले में शिव क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है।
 
पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि जिले में शिव क्षेत्र के रतकुड़िया गांव में मंगलवार दोपहर को एक 15 वर्षीय किशोरी घर से निकली थी। शाम तक वापस नहीं लौटने पर घर वालों के तलाश करने पर वह देर रात बेहोशी की हालत में गांव के स्कूल के पीछे मिली। बाद में किशोरी को बाड़मेर अस्पताल उपचार के लिए लाया गया।
 
शर्मा ने बताया कि अस्पताल में जाकर पीड़िता से बात की गई है। पीड़िता ने बताया कि उसे दो लड़कों ने मोटरसाइकिल पर बैठाया और स्कूल के पीछे ले जाकर एक लड़के ने उसके साथ जबरदस्ती की तथा दूसरे लड़के ने वीडियो बनाया। उन्होंने बताया कि फिलहाल पीड़िता आरोपियों को पहचान नहीं बता सकी है।
 
पीड़िता के पिता द्वारा आरोपियों के खिलाफ शिव थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद जांच शुरू कर दी और त्वरित कार्रवाई के लिए टीमें गठित की गई है। (वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
नीतीश के सख्त तेवरों से भाजपा घबराई, पासवान को छोड़ना पड़ सकता है मंत्री पद