क्या है Hathras Case का केरल कनेक्शन, जातीय हिंसा फैलाने की साजिश
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित हाथरस केस (Hathras Case) का कनेक्शन केरल से जुड़ता हुआ दिख रहा है। दरअसल, इस मामले में जिस पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) का नाम सामने आया है, उसका मुखिया केरल में सरकारी कर्मचारी है।
दरअसल, हाथरस केस की जांच के दौरान पीएफआई का नाम भी सामने आया था। पीएफआई पर आरोप था कि यह संगठन यूपी में बड़े पैमाने पर हिंसा फैलाने की साजिश रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मामले में अब्दुल सलाम का नाम भी सामने आया है।
सलाम केरल के मल्लापुरम जिले का रहने वाला है और वहां बिजली विभाग में नौकरी करता है। इस पहले अतीक नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जो कि पत्रकार बनकर साजिश रच रहा था। बताया जा रहा है कि अतीक भी केरल का रहने वाला है।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली की शाहीन बाग हिंसा के दौरान भी पीएफआई का नाम सामने आया है। जानकारी के मुताबिक शाहीन बाग आंदोलन के दौरान भी अतीक दिल्ली में रुका था।