गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. rape at home in Banda
Written By
Last Modified: बांदा , मंगलवार, 3 अप्रैल 2018 (10:54 IST)

तेरहवीं में गया था परिवार, घर में घुस कर युवती से बलात्कार

तेरहवीं में गया था परिवार, घर में घुस कर युवती से बलात्कार - rape at home in Banda
बांदा। बांदा जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र में घर में घुस कर एक युवती से बलात्कार की वारदात हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
 
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि देहात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रविवार की रात शंकर धुरिया नामक युवक ने एक घर में घुसकर वहां अकेली युवती से बलात्कार किया। वारदात के वक्त लड़की का पूरा परिवार नरैनी कस्बे में आयोजित एक तेरहवीं संस्कार में शामिल होने गया था।
 
उन्होंने बताया कि परिजन के घर लौटने पर युवती ने उन्हें अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया। लड़की के पिता की तहरीर पर बलात्कार और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। युवती की सरकारी अस्पताल में चिकित्सीय जांच कराई गई, जिसमें उससे बलात्कार की पुष्टि हुई है। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
पुंछ में पाक ने तोड़ा संघर्ष विराम, भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब