रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Ram temple Vinay Katiyar
Written By
Last Modified: बाराबंकी (उप्र) , सोमवार, 26 फ़रवरी 2018 (11:37 IST)

राम मंदिर बनने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती : विनय कटियार

राम मंदिर बनने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती : विनय कटियार - Ram temple Vinay Katiyar
बाराबंकी (उप्र)। भाजपा के राज्यसभा सांसद विनय कटियार ने कहा है कि रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में वे उच्चतम न्यायालय के निर्णय का इंतजार कर रहे हैं। उनका कहना है कि कुछ भी हो, राम मंदिर उसी स्थान पर बनेगा, जहां रामलला विराजमान हैं।


उसे दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती। कटियार ने राम मंदिर के सवाल पर कहा कि मामला उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन है। हम कोर्ट के निर्णय का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन मैं इतना जरूर कहना चाहूंगा कि कुछ भी हो जाए, हर हालत में राम मंदिर वहीं बनेगा।

उन्होंने कहा कि जहां भगवान स्थापित हैं वे वहीं विराजमान रहेंगे। वह भूमि भगवान राम की है और कोई ताकत वहां मंदिर बनने से नहीं रोक सकती। कटियार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ मिलकर देश और प्रदेश के लिए सजगता से काम कर रहे हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
लांच हुए सैमसंग के धमाकेदार फोन- गैलेक्सी एस 9 और गैलेक्सी एस9 प्लस