मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Piyush Goyal Railway Minister
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 22 फ़रवरी 2018 (16:12 IST)

राम मंदिर मॉडल पर अयोध्या स्टेशन के निर्माण में कुछ गलत नहीं : गोयल

Piyush Goyal
नई दिल्ली। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि रेलवे अगर मंदिर के मॉडल के अनुसार अयोध्या का स्टेशन का निर्माण करेगा तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है।


गोयल ने कल यहां प्रधानमंत्री की आर्थिक परिषद के चेयरमैन विवेक देवराय की पुस्तक के हिन्दी संस्करण के विमोचन के अवसर पर एक सवाल जवाब में यह बात कही।

गोयल ने कहा कि अयोध्या के स्टेशन का निर्माण को अगर भगवान श्री राम के जन्म स्थान के साथ जोड़ा जाता है तो इस पर किसी को भी आपति नहीं होनी चाहिए। देश के इतिहास, धरोधर और परंपरा को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने में यह रेलवे का बड़ा योगदान होगा। गौरतलब है कि इससे पहले रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा था कि अयोध्या का स्टेशन की नई इमारात हूबहू राम मंदिर का प्रतिरूप होगी।  (वार्ता)
ये भी पढ़ें
घटे सोने के भाव, चांदी चमकी