मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Ram Kadam, BJP MLA, Controversial Statement
Written By
Last Modified: मंगलवार, 4 सितम्बर 2018 (21:11 IST)

भाजपा विधायक ने कहा, जो लड़की पसंद हो बता दो, मैं उठवा लूंगा

भाजपा विधायक ने कहा, जो लड़की पसंद हो बता दो, मैं उठवा लूंगा - Ram Kadam, BJP MLA, Controversial Statement
(तस्वीर सौजन्य : ट्‍विटर) 
मुंबई। महाराष्ट्र के भाजपा विधायक ने विवादास्पद बयान देकर हड़कंप मचा दिया है। सत्तारूढ़ भाजपा के विधायक राम कदम ने युवाओं को स्पष्ट रूप से कहा कि आप जिस लड़की को पसंद करते हैं, अगर वह आपके प्रस्ताव को ठुकराती है तो मैं उसे उठवा लूंगा। 
 
 
मुंबई में उपनगर घाटकोपर विधानसभा क्षेत्र में सोमवार रात एक ‘दही हांडी’ कार्यक्रम के दौरान विधायक राम कदम ने यह टिप्पणी की। कदम घाटकोपर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। एक वीडियो क्लिप में उन्हें भीड़ को यह कहते हुए सुना गया है, ‘आप (युवा) किसी भी काम के लिए मुझसे मिल सकते हैं।’
 
कदम आगे कहते हैं कि उन्हें मदद के लिए ऐसे भी कुछ युवाओं के अनुरोध मिले हैं, जिनके प्रस्ताव को लड़की ने ठुकरा दिया था। वीडियो में भीड़ को संबोधित करते हुए वह कहते हैं, ‘मैं मदद करूंगा, 100 प्रतिशत। अपने माता-पिता के साथ (मेरे पास) आइए। अगर माता-पिता इस पर रजामंदी देते हैं तो मैं क्या करूंगा? मैं उस लड़की का अपहरण कर लूंगा और उसे (शादी के लिए) आपके हवाले कर दूंगा।’
 
वीडियो में कदम भीड़ को अपना मोबाइल नंबर साझा करते हुए भी सुने गए हैं। इस वीडियो क्लिप के बारे में पूछे जाने पर कदम ने कहा कि उनकी टिप्पणियों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। हालांकि उनकी टिप्पणियों पर राकांपा की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। राकांपा ने कहा कि इस तरह की टिप्पणियां सत्तारूढ़ पार्टी के ‘रावण-सरीखे’ चेहरे को सामने लेकर आई हैं।
 
महाराष्ट्र राकांपा के प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि कदम लड़कियों के अपहरण के बारे में बोल रहे थे। मलिक ने संवाददाताओं से कहा, ‘कदम ने जो भी कहा वह भाजपा के रावण-सरीखे चेहरे का खुलासा करती है। कदम ने कहा कि वह किसी लड़के के लिए एक लड़की का अपहरण करेंगे, इसलिए उनको ‘रावण' कदम कहना चाहिए।’