• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. rajshan vidhan sabha
Written By
Last Modified: गुरुवार, 2 मार्च 2017 (17:24 IST)

विधानसभा अध्यक्ष और राजपा विधायक में तीखी नोकझोंक

Speaker
जयपुर। राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को अध्यक्ष कैलाश मेघवाल और राजपा विधायक डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के बीच काफी देर तक तीखी नोकझोंक हुई।
शून्यकाल के दौरान रेत के अवैध खनन को लेकर उठाए गए ध्यानाकषर्ण प्रस्ताव के दौरान अध्यक्ष ने राजपा विधायक को अपनी बात समाप्त कर बैठने के निर्देश दिए। डॉ. मीणा ने अध्यक्ष के कथन पर नाराजगी जताते हुए कहा कि आप मेरे से इस तरह से नहीं बोल सकते।
 
अध्यक्ष राजपा विधायक को बैठने के निर्देश देते रहे लेकिन डॉ. मीणा अपनी बात कहते रहे। संसदीय कार्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ और सरकार के मुख्य सचेतक समेत अन्य सत्ता पक्ष के सदस्यों ने राजपा विधायक द्वारा अध्यक्ष के प्रति किए जा रहे आचरण को गलत बताने पर राजपा विधायक ने और उत्तेजित होकर तेज तेज बोलना शुरू कर दिया।
 
डॉ. मीणा के साथ ही उनकी पत्नी राजपा विधायक गोलमा देवी ने भी सरकार पर उनके अधिकारों का हनन करने का आरोप लगाया।गोलमा देवी के बोलने के बाद सदन का माहौल सामान्य हुआ।
 
इससे पहले डॉ. मीणा ने हस्तक्षेप करते हुए सरकार पर रेत खनन में भारी अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए अधिकारियों के व्यवहार की आलोचना करते हुए सरकार पर रेता ठेकेदारों से कथित मिलीभगत के आरोप लगाए। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
महिला के पेट से निकाली गईं 838 पथरियां