बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Rajinikanth opened his secret
Written By
Last Modified: मंगलवार, 17 दिसंबर 2019 (07:52 IST)

रजनीकांत ने खोला राज, इस बॉलीवुड स्टार ने दी थी राजनीति में नहीं आने की सलाह

रजनीकांत ने खोला राज, इस बॉलीवुड स्टार ने दी थी राजनीति में नहीं आने की सलाह - Rajinikanth opened his secret
मुंबई। सुपरस्टार रजनीकांत ने खुलासा किया कि महानायक अमिताभ बच्चन ने उन्हें राजनीति में प्रवेश नहीं करने की सलाह दी थी लेकिन उन्होंने परिस्थितियों की वजह से उनकी सलाह नहीं मानी।
 
रजनीकांत (69) ने वर्ष 2021 में होने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है। वे अपनी अगली फिल्म ‘दरबार’ के ट्रेलर को लांच करने के लिए मुंबई आए थे।
रजनीकांत ने बताया कि अमिताभ उनके प्रेरणास्रोत हैं और उन्होंने मुझे तीन सलाह दी थी। पहली यह कि नियमित व्यायाम करो, दूसरी- हमेशा व्यस्त रहो और तीसरी- राजनीति में प्रवेश नहीं करना। उन्होंने कहा कि मैंने अमिताभ की दो सलाह मानी लेकिन परिस्थितियों की वजह से तीसरी सलाह नहीं मान सका। (भाषा)
ये भी पढ़ें
खुशखबर, 55000 सरकारी नौकरियां, 6 महीने में शुरू हो जाएगी भर्ती प्रक्रिया