• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. rajendra gudha lal dairy
Written By
Last Updated : बुधवार, 2 अगस्त 2023 (13:25 IST)

राजेंद्र गुढ़ा की लाल डायरी ने उगला राज, RCA में भ्रष्‍टाचार पर खुलासा

rajendra gudha
Rajasthan News : राजस्थान सरकार में पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने लाल डायरी का एक पेज पढ़कर सुनाया। डायरी में सीएम अशोक गहलोत के OSD सौभाग सिंह, पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ के बीच राजस्थान क्रिकेट बोर्ड के चुनाव में लेन-देन का जिक्र है। 
 
गुढ़ा ने कहा कि विधानसभा में मुझसे डायरी छीनने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए थी। मुझे निलंबित कर दिया गया। सरकार मुझे ब्लैकमेल कर रही है। लाल डायरी में भ्रष्टाचार के सबूत होने की बात कही। उन्होंने कहा कि डायरी में आरसीए में भ्रष्टाचार का जिक्र है। उन्होंने कहा कि मुझ पर दबाव बनाया जा रहा है।

उन्होंने लाल डायरी की जांच आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय से कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि मैं समय-समय पर और भी खुलासे करता रहूंगा।
 
राजेंद्र गुढ़ा से जब सवाल किया गया कि 'लाल डायरी' किसकी है? तो उन्होंने कहा कि धमेंद्र राठौड़ का कहना है कि वो गांधी डायरी लिखते हैं। ये डायरी गांधी डायरी ही है। यदि किसी को शक हो तो धमेंद्र राठौड़ की हैंडराइटिंग से मिलान कर लो।
 
उन्होंने कहा कि सरकार मुझे ब्लैकमेल कर रही है। मुझ पर मुकदमे लगाए जा रहे हैं। माफी मांगने को कहा जा रहा है।
 
उल्लेखनीय है कि राजस्थान क्रिकेट बोर्ड की कमान मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत संभाल रहे हैं।  डायरी में आरसीए में भ्रष्टाचार का जिक्र है।