शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. haryana violence : bajrang dal worker dies
Written By
Last Updated : बुधवार, 2 अगस्त 2023 (12:11 IST)

हरियाणा हिंसा में बजरंग दल कार्यकर्ता की मौत, मृतक संख्या बढ़कर 6 हुई

haryana violence
Haryana Violence : विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो जाने की जानकारी दी और इसी के साथ हरियाणा में सांप्रदायिक हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 6 हो गई।
 
विश्व हिंदू परिषद की जिला इकाई के उपाध्यक्ष सुरेंद्र तंवर ने बताया कि नूंह में सोमवार को हुई हिंसा के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रदीप शर्मा पर दंगाइयों ने हमला कर दिया था,जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। शर्मा का दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज किया जा रहा था, जहां उसकी मौत हो गई।
 
नूंह में भड़की सांप्रदायिक हिंसा की आंच गुरुग्राम तक फैल गई, जहां भीड़ ने एक मस्जिद के इमाम की हत्या कर दी, इसके अलावा एक भोजनालय को आग लगा दी गई और दुकानों में तोड़फोड़ की गई।

उल्लेखनीय है कि पुलिस ने नूंह में हिंसा को लेकर 29 FIR दर्ज की है। पुलिस ने इस मामले में 116 को गिरफ्तार किया गया है। शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।