मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. राज ठाकरे बोले, कोविड 19 के मद्देनजर राम मंदिर भूमिपूजन को अभी टाला जा सकता था
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 31 जुलाई 2020 (16:18 IST)

राज ठाकरे बोले, कोविड 19 के मद्देनजर राम मंदिर भूमिपूजन को अभी टाला जा सकता था

Raj Thackeray
मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 संकट के मद्देनजर अयोध्या में राम मंदिर के लिए अभी 'भूमिपूजन' कार्यक्रम आयोजित करने की आवश्यकता नहीं थी और इसे स्थिति सामान्य होने के बाद आयोजित किया जा सकता था।
राम मंदिर के लिए भूमिपूजन का कार्यक्रम 5 अगस्त को आयोजित किया जा रहा है। ठाकरे ने 'ई-भूमिपूजन' के महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के सुझाव को भी खारिज कर दिया और कहा कि भूमिपूजन का कार्यक्रम बड़े उत्साह के साथ आयोजित किया जाना चाहिए।
 
मनसे प्रमुख ने मराठी समाचार चैनल से कहा कि इस समय भूमिपूजन की आवश्यकता नहीं थी, क्योंकि अभी लोगों की मानसिक स्थिति बिलकुल अलग है। स्थिति सामान्य होने पर इसे 2 महीने बाद भी किया जा सकता था। तब लोग इस कार्यक्रम का आनंद भी उठा पाते।
 
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास ने अयोध्या में भूमिपूजन के लिए प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया है। न्यास के सदस्यों के अनुसार राम मंदिर का निर्माण शुरू करने के वास्ते भूमिपूजन के लिए प्रधानमंत्री के 5 अगस्त को अयोध्या का दौरा करने की उम्मीद है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
राहुल से बोले यूनुस, कोरोना ने दिया सोचने का नया मौका