शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Punjab municipal election
Written By
Last Modified: रविवार, 14 फ़रवरी 2021 (09:43 IST)

पंजाब में नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

पंजाब में नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान, सुरक्षा के कड़े इंतजाम - Punjab municipal election
चंडीगढ़। पंजाब में नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान रविवार सुबह सुबह 8 बजे शुरू हुआ। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए लगभग 19,000 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।

पंजाब में 8 नगर निगमों-अबोहर, बठिंडा, बटाला, कपूरथला, मोहाली, होशियारपुर, पठानकोट और मोगा के 2,302 वार्डों तथा 109 नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों के लिए कुल 9,222 उम्मीदवार मैदान में हैं।

कुल उम्मीदवारों में से 2,832 निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि 2,037 सत्तारूढ़ कांग्रेस के और 1,569 अकाली दल के उम्मीदवार हैं। भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी और बसपा के उम्मीदवारों की संख्या क्रमशः 1,003, 1,606 और 160 है।

राज्य निर्वाचन आयोग ने 4,102 मतदान केंद्र बनाए हैं जिनमें से 1,708 को संवेदनशील और 861 को अति-संवेदनशील घोषित किया गया है।

राज्य चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने कहा कि शाम 4 बजे तक मतदान केंद्र में प्रवेश करने वाले मतदाताओं को मतदान करने दिया जाएगा। मतदान के लिए लगभग 7,000 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) लगाई गई हैं। मतगणना 17 फरवरी को होगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पुलवामा हमले की दूसरी बरसी, अमित शाह बोले- भारत कभी नहीं भूलेगा शहीदों का बलिदान