बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Passengers tries to remove clothes in Plane
Written By
Last Updated :मुम्बई , सोमवार, 31 दिसंबर 2018 (00:19 IST)

सनसनीखेज, उड़ते विमान में यात्री ने किया कपड़े उतारने का प्रयास

Plane
मुम्बई। मनोविकार से पीड़ित एक व्यक्ति ने शनिवार को दुबई से आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान में अपने कपड़े उतारने का प्रयास किया।
 
एयरलाइन के सूत्रों ने बताया कि घटना तब हुई जब एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान IX 194 दुबई से लखनऊ जा रही थी। लखनऊ पहुंचने पर इस यात्री को एयरलाइन के सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया गया। जांच में सामने आया कि वह मनोविकार से पीड़ित था। व्यक्ति को उसके रिश्तेदारों के हवाले कर दिया गया।
 
सूत्र ने कहा, 'दुबई से चली एयर इंडिया एक्सप्रेस की सीट 12 बी पर बैठा यह यात्री उठा और उसने कपड़े उतारने का प्रयास किया।' स्तब्ध चालक दल ने उसे किसी तरह नियंत्रित किया और पायलट को इसकी सूचना दी। पायलट ने तत्काल एटीसी से संपर्क किया और लैंडिंग के समय सुरक्षा उपलब्ध कराने का आग्रह किया। उस समय विमान लखनऊ के करीब था। (भाषा)