• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Jet Airways
Written By
Last Updated : सोमवार, 5 नवंबर 2018 (23:51 IST)

जेट एयरवेज ने मुंबई मैनचेस्टर के बीच विमान सेवा शुरू की

जेट एयरवेज ने मुंबई मैनचेस्टर के बीच विमान सेवा शुरू की - Jet Airways
मुंबई। संकट में फंसी एयरलाइन जेट एयरवेज ने मुंबई से ब्रिटेन के मैनचेस्टर के बीच उड़ान सेवाओं की शुरुआत की। मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान संख्या 9डब्ल्यू-130 ने सोमवार को उड़ान भरी।
 
 
एयरलाइन ने बयान जारी कर कहा है कि ब्रिटेन के लिए 5वीं सीधी उड़ान शुरू की गई है। इस तरह जेट एयरवेज हर सप्ताह ब्रिटेन के लिए हर सप्ताह 8,500 सीट उपलब्ध करा रहा है। इसके साथ ही वह मुंबई से ब्रिटेन के बीच सबसे बड़ी एयरलाइन बन गई है।
 
जेट एयरवेज ने कहा कि मैनचेस्टर के लिए एयरबस ए330-200 ने मुंबई से रविवार देर रात 2.30 बजे उड़ान भरी। उड़ान स्थानीय समयानुसार 7 बजकर 55 मिनट पर मैनचेस्टर के टर्मिनल 2 पर पहुंची। (भाषा)