• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Parkash Singh Badal on repealing farm law
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 19 नवंबर 2021 (12:56 IST)

शिअद प्रमुख बादल बोले, गुरु पर्व पर किसानों की ऐतिहासिक जीत

शिअद प्रमुख बादल बोले, गुरु पर्व पर किसानों की ऐतिहासिक जीत - Parkash Singh Badal  on repealing farm law
नई दिल्ली। शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख प्रकाश सिंह बादल ने तीन कृषि कानूनों को रद्द किए जाने की केन्द्र की घोषणा का स्वागत करते हुए शुक्रवार को कहा कि कोई भी सरकार फिर कभी इतने क्रूर और असंवेदनशील कानून ना बनाए। बादल ने इसे गुरु पर्व पर किसानों की ऐतिहासिक जीत, इतिहास में दर्ज होने वाला पल बताया। 
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन नए कृषि कानूनों को निरस्त करने के निर्णय की घोषणा करने के बाद, बादल ने कहा कि लोकतांत्रिक सरकारों के इतिहास में यह पहली बार था, जब हितधारकों की राय लिए बिना कठोर और क्रूर कानून बनाए गए।
 
किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले 700 किसानों को शहीद बताते हुए बादल ने कहा कि इन बहादुर योद्धाओं की मृत्यु तथा लखीमपुर खीरी जैसी शर्मनाक और पूरी तरह से टाली जा सकने वाली घटनाएं इस सरकार के चेहरे पर हमेशा एक काला धब्बा बनी रहेंगी।
 
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को हुई हिंसा में चार किसान समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी।
ये भी पढ़ें
Live Updates : मोदी सरकार ने वापस लिए तीनों कृषि कानून, किसान खुश, क्या बोले सियासी दिग्गज...