बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. पाकिस्तान ने किया संघर्षविराम का उल्लंघन, अग्रिम चौकियों पर दागे गोले
Written By
Last Modified: मंगलवार, 25 फ़रवरी 2020 (15:14 IST)

पाकिस्तान ने किया संघर्षविराम का उल्लंघन, अग्रिम चौकियों पर दागे गोले

Pakistan
जम्मू। पाकिस्तान ने संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के निकट अग्रिम चौकियों और नागरिक क्षेत्रों पर मोर्टार के गोले दागे और छोटे हथियारों से गोलियां चलाईं।
 
अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने किरनी, कस्बा और शाहपुरा को निशाना बनाया। गोलीबारी और गोलाबारी से सीमाई इलाकों में भय व्याप्त हो गया है।
पिछले शुक्रवार को भी नियंत्रण रेखा के निकट पाकिस्तानी गोलाबारी में कम से कम 7 रिहायशी इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई थीं। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की।
 
गौरतलब है कि पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने रविवार को कहा था कि जम्मू-कश्मीर में सशस्त्र आतंकवादियों को घुसाने और शांति भंग करने के लिए संघर्षविराम उल्लंघन में कई गुना वृद्धि हुई है।
ये भी पढ़ें
Delhi CAA Protest Live updates : शहीद रतनलाल को अंतिम विदाई, मृतक संख्‍या बढ़कर 9 हुई