बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Pakistan ATS Uttar Pradesh
Written By
Last Modified: लखनऊ , रविवार, 25 मार्च 2018 (19:12 IST)

पाकिस्तान से पैसे लेकर देश में फैलाना चाहते थे गड़बड़ी, एटीएस ने धरदबोचा

Pakistan
लखनऊ। पाकिस्तान से पैसे लेकर देश में गड़बड़ी फैलाने के आरोप में उत्तरप्रदेश पुलिस के आतंकवादी निरोधक दस्ते (एटीएस) ने दस लोगों को धरदबोचा है। एटीएस के महानिरीक्षक असीम अरुण ने यहां पत्रकारों को बताया कि पाकिस्तान से आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैय्यबा के जरिए पैसा लेकर देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने वाले लोगों की मदद करने के आरोप में दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि ये गिरफ्तारियां गोरखपुर, लखनऊ, प्रतापगढ और रीवा से हुई हैं। इनके पास से 42 लाख रुपए, काफी संख्या में एटीएम कार्ड, छ: स्वैप मशीन, मैगनेटिक कार्ड रीडर, तीन लैपटॉप, मोबाइल फोन, एक पिस्टल, काफी संख्या में अलग- अलग बैंकों की पासबुक औेर चेकबुक बरामद किए गए हैं।

अरुण के अनुसार कुछ दस्तावेज भी मिले हैं, जिन्हें खंगाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन लोगों की गिरफ्तारियां कुछ दिन पहले जम्मू में पकड़े गए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार दादू और सत्येन्द्र तथा सतना में गिरफ्तार बलराम की निशानदेही पर की गई हैं। उनका दावा है कि इन तीनों को भी पैसा इन्हीं लोगों से मिलता था। (वार्ता)