बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. उमर अब्दुल्ला 8 महीने बाद हिरासत से रिहा, PSA में थे बंदी
Written By
Last Modified: मंगलवार, 24 मार्च 2020 (11:47 IST)

उमर अब्दुल्ला 8 महीने बाद हिरासत से रिहा, PSA में थे बंदी

Omar Abdullah | उमर अब्दुल्ला 8 महीने बाद हिरासत से रिहा, PSA में थे बंदी
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को लगभग 8 महीने बाद मंगलवार को हिरासत से रिहा कर दिया गया। जनसुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत लगाए गए आरोप हटाए जाने के बाद उनकी रिहाई का आदेश जारी किया गया।
गत 10 मार्च को 50 साल के हुए अब्दुल्ला ने पिछले साल 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के बाद, 232 दिन हिरासत में गुजारे।
 
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता को पूर्व में एहतियातन हिरासत में लिया गया था, लेकिन बाद में 5 फरवरी को उन पर पीएसए लगा दिया गया था।
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार ने हासिल किया विधानसभा में विश्वासमत