• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. फारूक अब्दुल्ला अपने बेटे उमर से मिलकर हुए भावुक
Written By
Last Modified: शनिवार, 14 मार्च 2020 (14:12 IST)

फारूक अब्दुल्ला अपने बेटे उमर से मिलकर हुए भावुक

Farooq Abdullah | फारूक अब्दुल्ला अपने बेटे उमर से मिलकर हुए भावुक
श्रीनगर। नेशनल कांफ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला को शुक्रवार को रिहा कर दिया गया था। केन्द्र सरकार ने पिछले साल पांच अगस्त को तत्कालीन जम्मू-कश्मीर राज्य से विशेष दर्जा वापस ले लिया था, जिसके बाद फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला को हिरासत में ले लिया गया था। फारूक अब्दुल्ला ने बीते 7 महीने से हिरासत में रखे गए अपने बेटे उमर अब्दुल्ला से श्रीनगर की उपजेल में मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने एक दूसरे को गले लगा लिया।
 
 
पूर्व मुख्यमंत्री फारूक जनसुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत अपनी हिरासत खत्म होने के बाद शुक्रवार अपने आवास से नजदीक में ही हरि निवास पहुंचे थे। उसके बाद आज वे अपने बेटे उमर से मिलने गए थे।
 
 
अधिकारियों ने कहा कि फारूक (82) ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन से सात महीने बाद अपने बेटे से मुलाकात का अनुरोध किया था, जिसे प्रशासन ने स्वीकार कर लिया। अधिकारियों ने कहा कि दोनों की मुलाकात करीब एक घंटे चली।
 
गौरतलब है कि केन्द्र सरकार ने पिछले साल पांच अगस्त को तत्कालीन जम्मू-कश्मीर राज्य से विशेष दर्जा वापस ले लिया था, जिसके बाद फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और एक और मुख्यमंत्री एवं पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को हिरासत में ले लिया गया था। इसके बाद 15 सितंबर को फारूक के खिलाफ पीएसए के तहत मामला दर्ज किया गया जबकि उनके बेटे उमर की एहतियातन हिरासत पांच फरवरी को खत्म हो रही थी लेकिन उससे कुछ ही घंटे पहले इसे छह महीने के लिए बढ़ा दिया गया। (एजेंसी)
 
ये भी पढ़ें
लक्षण दिखने से पहले ही फैल जाता है Corona virus, अध्ययन में खुलासा