पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ PSA हटाया, होगी रिहाई
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ जन सुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत लगाए गए आरोप शुक्रवार को हटा दिए गए।
राज्य के गृह सचिव शालीन काबरा ने एक आदेश में कहा कि 17 सितंबर को अब्दुल्ला पर लगाया गया पीएसए को हटा दिया गया है। अब्दुल्ला पर लगाए गए पीएसए की अवधि 13 दिसंबर को बढ़ा दी गई थी। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होता है।
बताया जा रहा है कि पीएसए हटाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला को रिहा कर दिया जाएगा, जो कि पिछले काफी समय से नजरबंद हैं।