गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Nitish Kumar
Written By
Last Updated : गुरुवार, 19 अगस्त 2021 (12:54 IST)

जाति आधारित जनगणना को लेकर 23 अगस्त को PM से मिलेंगे नीतीश कुमार

जाति आधारित जनगणना को लेकर 23 अगस्त को PM से मिलेंगे नीतीश कुमार | Nitish Kumar
प्रमुख बिंदु
  • 23 अगस्त को पीएम से मिलेंगे नीतीश कुमार
  • जाति आधारित जनगणना को लेकर होगी वार्ता
  • केंद्र सरकार से पत्र का मिला जवाब
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जाति आधारित जनगणना को लेकर बिहार के प्रतिनिधिमंडल से 23 अगस्त को मुलाकात करेंगे। नीतीश ने गुरुवार को ट्वीट किया कि जाति आधारित जनगणना के लिए बिहार के प्रतिनिधिमंडल के साथ आदरणीय प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा था। आदरणीय प्रधानमंत्री का बहुत-बहुत धन्यवाद कि उन्होंने 23 अगस्त को मिलने का समय दिया।

 
नीतीश कटिहार और पूर्णिया के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के दौरे से बुधवार को पटना लौटे। उन्होंने पटना हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान जातीय जनगणना को लेकर केंद्र सरकार से पत्र का जवाब मिलने के संबंध में पूछे गए एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा था कि इसके संबंध में बहुत जल्द खबर मिल जाएगी।(भाषा)
ये भी पढ़ें
शायर मुनव्वर राणा ने किया तालिबान का समर्थन, कहा- वे बिगड़े हुए लोग हैं...