सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Navin patnaik gets ill in Independence day function
Written By
Last Modified: भुवनेश्नर , मंगलवार, 15 अगस्त 2017 (15:08 IST)

स्वतंत्रता दिवस समारोह में नवीन पटनायक की तबीयत खराब

स्वतंत्रता दिवस समारोह में नवीन पटनायक की तबीयत खराब - Navin patnaik gets ill in Independence day function
भुवनेश्नर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की मंगलवार को यहां स्वतंत्रता दिवस समारोह में लोगों को संबोधित करने के दौरान अचानक तबियत खराब हो गए लेकिन वह थोड़ी देर बाद ही स्वस्थ हो गए।
 
मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि उमस के कारण मुख्यमंत्री की अचानक तबियत खराब हो गई। अब वह पूरी तरह ठीक हैं और नवीन निवास (उनका घर) पर हैं।
 
पटनायक ने ट्वीट किया कि उमसभरे मौसम में परेड के लिए शरीर में पर्याप्त पानी होना चाहिए था। पानी की कमी महसूस हुई। अब दो गिलास नींबू पानी पीने के बाद पूरी तरह से ठीक हूं।
 
उन्होंने एक अन्य स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद ट्वीट किया कि दिन के शेष निर्धारित कार्यक्रमों में भाग लूंगा। आप अपने बच्चों को धूप में जाने से पहले पर्याप्त मात्रा में पानी पीने के लिए कहें।
 
महात्मा गांधी मार्ग पर आयोजित राज्य स्तरीय परेड में तिरंगा फहराने के बाद भाषण देते वक्त वह स्पष्ट रूप से अस्वस्थ नजर आ रहे थे और भाषण के अंत में वह सुस्त हो गए थे। इसके बावजूद वह परेड स्थल पर रुके रहे और उन्होंने सलामी ली।
 
अपने आवास पर जाने से पहले मुख्यमंत्री कैपिटल अस्पताल गये जहां डॉक्टरों ने उनकी जांच की और कहा कि उनका स्वास्थ्य पूरी तरह से ठीक है।
 
बीजू जनता दल (बीजद) के वरिष्ठ नेता देवी प्रसाद मिश्रा ने मुख्यमंत्री आवास पर पटनायक के साथ बैठक के बाद पत्रकारों को बताया कि मुख्यमंत्री अब ठीक है और उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
हिमाचल के कुल्लू में बड़ा बस हादसा...