शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. More than 2,000 birds will be killed in 2 districts of Maharashtra
Written By
Last Updated : शनिवार, 16 जनवरी 2021 (14:20 IST)

Bird Flu: महाराष्ट्र के 2 जिलों में 2,000 से अधिक पक्षियों को मारा जाएगा

Bird Flu: महाराष्ट्र के 2 जिलों में 2,000 से अधिक पक्षियों को मारा जाएगा - More than 2,000 birds will be killed in 2 districts of Maharashtra
औरंगाबाद। महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में परभणी और बीड़ जिलों के 2 गांवों में मृत मुर्गियों के नमूनों की जांच में बर्ड फ्लू के संक्रमण की पुष्टि के बाद शनिवार को 2,000 से अधिक पक्षियों को मारा जा रहा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। परभणी जिले की सेलू तहसील के कुपता गांव से और बीड़ जिले के लोखंडी सावरगांव से ये नमूने लिए गए थे।
अधिकारियों ने कहा कि इन इलाकों को निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया गया है और वहां पक्षियों को मारने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन इलाकों में कुक्कुटों को लाना-ले जाना बंद कर दिया गया है। अधिकारियों ने कहा कि इससे पहले कुपता और लोखंडी सावरगांव में मृत मिलीं मुर्गियों के नमूनों को जांच के लिए भेजा गया था। शुक्रवार रात को आई रिपोर्ट में उनमें बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई।
 
जिलाधिकारी दीपक मुगलीकर ने कहा कि कुपता में शनिवार को पक्षियों को मारने की प्रक्रिया संचालित की जाएगी और करीब 468 पक्षियों को मारा जाएगा। पशुपालन विभाग के डॉ. रवि सुरेवाड ने कहा कि लोखंडी सावरगांव में करीब 1,600 पक्षियों को मारा जा सकता है। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि महाराष्ट्र में अब तक 3,949 पक्षियों को मारा जा चुका है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Ground Report: भोपाल में हमीदिया अस्पताल के वार्ड बॉय संजय यादव को शिवराज के सामने लगा पहला टीका,जेपी हॉस्पिटल में डेढ़ घंटे देरी से शुरु हुआ वैक्सीनेशन