मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Monsoon update : heavy rainfall expected in bihar
Written By
Last Modified: सोमवार, 26 जुलाई 2021 (15:18 IST)

बिहार : मौसम विभाग का अलर्ट, बारिश के साथ आकाशीय बिजली की आशंका

बिहार : मौसम विभाग का अलर्ट, बारिश के साथ आकाशीय बिजली की आशंका - Monsoon update :  heavy rainfall expected in bihar
पटना। आधा देश बाढ़ की चपेट में है। महाराष्ट्र और गुजरात में भारी बारिश के कारण लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने बिहार के लिए भी चेतावनी जारी की है। 
मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी क्षेत्र की ओर कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इसका असर बिहार में देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के मुताबिक 25 जुलाई के आसपास मानसून ट्रफ के बिहार की ओर बढ़ने का अनुमान है। 
इन प्रभावों के कारण राज्य में भारी बारिश और आकाशीय बिजली की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग ने 26 व 27 जुलाई को राज्य के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। राज्य में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली आशंका है। गया और बक्सर में 27 जुलाई को भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है।
ये भी पढ़ें
कथावाचक बने बिहार के पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडेय अब बने, राजनीति में भी आजमा चुके हैं हाथ