• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Meat exporter Moin Qureshi
Written By
Last Modified: शनिवार, 15 अक्टूबर 2016 (16:38 IST)

मीट निर्यातक मोईन कुरैशी से मनीलांड्रिंग मामले में पूछताछ

मीट निर्यातक मोईन कुरैशी से मनीलांड्रिंग मामले में पूछताछ - Meat exporter Moin Qureshi
नई दिल्ली। विवादों के लिए चर्चित दिल्ली के मांस निर्यातक मोईन कुरैशी को शनिवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने मनीलांड्रिंग के एक मामले में कुरैशी की तलाश का नोटिस जारी कर रखा था और उसी के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।
 
अधिकारियों ने बताया कि कुरैशी सुबह दुबई जाने के लिए हवाई अड्डे पर पहुंचे थे। आव्रजन विभाग के अधिकारियों ने कुरैशी के हवाई अड्डे पर होने की सूचना प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों को दी और उन्होंने वहां पहुंचकर उसे हिरासत में ले लिया।
 
हवाई अड्डे के अधिकारियों के अनुसार कुरैशी ने अधिकारियों से कहा कि उन्होंने अदालत में बांड भरकर उससे विदेश जाने की अनुमति ले रखी है। इस संबंध में उनके वकीलों ने हवाई अड्डे को कुछ कागजात फैक्स भी किए थे।
 
समझा जाता है कि ईडी के अधिकारी काफी समय से कुरैशी से पूछताछ करना चाहते थे और उन्हें नोटिस भी भेजा था, पर वे शनिवार को उनके हाथ लगे हैं। ईडी के अधिकारी इस समय कुरैशी को दिल्ली में अपने कार्यालय में लाकर पूछताछ कर रहे हैं। एजेंसी ने उनके खिलाफ मनी-लांड्रिंग का मामला पिछले साल दर्ज किया था। कुरैशी पर कर चोरी और हवाला सौदों में शामिल होने के आरोपों में भी जांच चल रही है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करे पाकिस्तान : अमेरिका