• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Mayawati says, UP will not become Pakistan
Written By
Last Updated :लखनऊ , शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017 (13:21 IST)

मायावती का बड़ा बयान, यूपी को नहीं बनने दूंगी पाकिस्तान

मायावती का बड़ा बयान, यूपी को नहीं बनने दूंगी पाकिस्तान - Mayawati says, UP will not become Pakistan
लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती के मौके पर उत्तर प्रदेश की मौजूदा योगी आदित्यनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मैं कभी उत्तर प्रदेश को पाकिस्तान नहीं बनने दूंगी।
 
मायावती ने कहा कि चुनावों के दौरान हमारे खिलाफ दुष्प्रचार किया गया। उन्होंने कहा कि हमारे ऊपर सबसे ज्यादा मुसलमानों को टिकट देने का आरोप लगाकर दुष्प्रचार किया गया। कहा गया कि ऐसे तो उत्तर प्रदेश पाकिस्तान बन जाएगा और चुनाव में इसको लेकर प्रचार किया गया।
 
मायावती ने कहा कि जब हमारी सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनी थी, तब भी कई मुसलमान जीत कर आए थे लेकिन तब भी हमने यूपी को पाकिस्तान नहीं बनने नहीं दिया था। और मैं आश्वस्त करती हूं कि आगे भी मैं यूपी को पाकिस्तान नहीं बनने दूंगी।
 
उन्होंने कहा कि मैंने इस शर्त  के साथ आनंद कुमार को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने का फैसला ले लिया है कि वह पार्टी में  हमेशा नि:स्वार्थ भावना से कार्य करता रहेगा और कभी भी सांसद, विधायक, मंत्री, मुख्यमंत्री  आदि नहीं बनेगा। इसी शर्त के आधार पर आज मैं उसे पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष घोषित कर रही हूं। 
 
भाजपा पर वर्ष 2014 के लोकसभा और वर्ष 2017 के उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में  ईवीएम (इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन) की गड़बड़ी करने का आरोप मढ़ते हुए उन्होंने कहा कि देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए मैं कदम पीछे खींचने वाली नहीं हूं। हमारी पार्टी भाजपा द्वारा  ईवीएम की गड़बड़ी के खिलाफ बराबर संघर्ष करेगी और इसके लिए भाजपा विरोधी दलों से भी हाथ मिलाना पड़ा तो अब उनके साथ भी हाथ मिलाने में परहेज नहीं है। 
 
उन्होंने कहा कि पार्टी  आंदोलन के हित में जहर को जहर से मारने के आधार पर चलकर ईवीएम की गड़बड़ी को रोकना बहुत जरूरी है।
 
मायावती ने लिखे हुए भाषण पढ़ने के आरोपों का जवाब देते हुए खुलासा किया कि वर्ष 1996  में उनके गले का बड़ा ऑपरेशन हुआ था और पूरी तरह खराब हो चुका एक ग्लैण्ड डॉक्टरों  ने निकाल दिया था। उन्होंने कहा कि बिना लिखा भाषण देने में ऊंचा बोलना पड़ता है लेकिन डॉक्टरों ने ऐसा नहीं करने की सलाह दी है। 
ये भी पढ़ें
अंबेडकर जयंती पर नागपुर में प्रधानमंत्री मोदी...