• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. man enjoying Maggi mixed with pan masala
Written By
Last Updated : रविवार, 12 जून 2022 (22:16 IST)

पान मसाला वाली मैगी, शख्स का वीडियो हुआ वायरल

Pan Masala
इंदौर। पान मसाला स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है, लेकिन एक पान मसाले की मैगी सोशल मीडिया पर धूम मचाए हुए है। इंदौर के रहने वाले एक शख्स ने मैगी को पान मसाला के साथ मिक्स करके खा लिया। इस वीडियो पर लोगों ने मजेदार कमेंट भी किए। 
 
एक यूजर ने लिखा- दाने-दाने में कैंसर का दम। वहीं एक अन्य यूज़र ने कहा- मुझे नहीं लग रहा था कि ये मिलाने के बाद इसे खाएगा भी। वायरल हो रहे वीडियो को इंदौर का बताया जा रहा है और इस शख्स का नाम रोहित चौहान है। रोहित एक मोटरसाइकिल पर पार्किंग एरिया में बैठा हुआ है।

रोहित पान मसाले का पैकेट फाड़कर उसे मैगी नूडल्स के कटोरे में डालता है। फिर वो इसे अच्छी तरह मिलाकर और फिर खा लेता है
ये भी पढ़ें
फतेहपुर DM अपूर्वा दुबे की गाय हुई बीमार, देखभाल के लिए लगाई 7 डॉक्टरों की इमरजेंसी ड्यूटी