शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Malayalam actress, sanusha, misbehavior
Written By
Last Modified: गुरुवार, 1 फ़रवरी 2018 (23:12 IST)

मलयालम अभिनेत्री के साथ दुर्व्यवहार करने वाला गिरफ्तार

मलयालम अभिनेत्री के साथ दुर्व्यवहार करने वाला गिरफ्तार - Malayalam actress, sanusha, misbehavior
त्रिशूर (केरल)। ट्रेन में यात्रा के दौरान एक मलयालम फिल्म अभिनेत्री सानुशा के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने के प्रयास के आरोप में एक व्यक्ति को आज गिरफ्तार कर लिया गया। अभिनेत्री सानुशा ने शिकायत दर्ज करायी कि पास वाली बर्थ पर यात्रा कर रहे एक व्यक्ति ने देर रात उन्हें परेशान करने का प्रयास किया।


रेलवे पुलिस ने बताया कि अभिनेत्री सानुशा ने शिकायत दर्ज करायी कि पास वाली बर्थ पर यात्रा कर रहे एक व्यक्ति ने देर रात उन्हें परेशान करने का प्रयास किया। उन्होंने इस संबंध में रेलवे पुलिस को जानकारी दी।

रेलवे पुलिस ने बताया कि उनकी शिकायत के आधार पर देर रात करीब डेढ़ बजे कन्नूर से तिरुवनंतपुरम जाने वाली मवेली एक्सप्रेस के त्रिशूर स्टेशन पहुंचने पर आरोपी 40 वर्षीय अंतो बोस को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि कन्याकुमारी के निवासी अंतो बोस के खिलाफ भारतीय दड संहिता की धारा 354 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा, ‘वास्तव में यह बहुत ही दु:ख की बात है कि कोई भी व्यक्ति मेरी सहायता करने नहीं आया। सानुशा ने कुछ मलयालम और तमिल फिल्मों में काम किया है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
सू ची की विला पर पेट्रोल बम से हमला