बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Loans Uttar Pradesh self-harm
Written By
Last Modified: सोमवार, 23 अक्टूबर 2017 (11:57 IST)

यूपी में कर्ज से परेशान किसान ने खुदकुशी की

यूपी में कर्ज से परेशान किसान ने खुदकुशी की - Loans Uttar Pradesh self-harm
महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा के श्रीनगर क्षेत्र में कर्ज से परेशान एक दलित किसान ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली।
 
पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र दुबे ने सोमवार को बताया कि कैमाहा गांव निवासी किसान मिजाजी लाल अहिरवार (42) रविवार को रात घर में अकेला था। उसकी पत्नी और बच्चे गांव में ही कहीं गए थे। इस बीच उसने अपने शरीर में मिट्टी का तेल उड़ेलकर आग लगा ली।
 
ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन गंभीर रूप से झुलस गए मिजाजी लाल की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
राजस्थान में कार पलटी, गुजरात के पांच लोगों की मौत