Last Modified: नई दिल्ली ,
शनिवार, 25 मार्च 2017 (14:08 IST)
लिव इन पार्टनर की बेटी के उत्पीड़न के मामले में व्यक्ति गिरफ्तार
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में अपनी लिव-इन पार्टनर की 15 वर्षीय बेटी के कथित उत्पीड़न के मामले में शुक्रवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।
दिल्ली महिला आयोग के महिला हेल्पलाइन नंबर 181 पर एक फोन आया। फोन करने वाली एक महिला ने सूचित किया कि उसकी बेटी की सहपाठी का उसकी मां का लिव इन पार्टनर यौन उत्पीड़न करता है।
डीसीडब्ल्यू के एक अधिकारी ने बताया कि लड़की की मां को अपने पार्टनर के गलत कार्य के बारे में पता था लेकिन वह इस मुद्दे पर चुप रही। लड़की की सहपाठी और उसकी मां के हस्तक्षेप के बाद ही यह मामला प्रकाश में आया। इस संबंध में अंबेडकर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। (भाषा)