Last Modified: बरेली ,
शनिवार, 25 मार्च 2017 (14:14 IST)
बरेली में खेत में घास काटने गई महिला से बलात्कार
बरेली। उत्तरप्रदेश में बरेली जिले के मीरगंज क्षेत्र में एक महिला के साथ बलात्कार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि मीरगंज इलाके में एक महिला शुक्रवार शाम खेत में घास काट रही थी। इस बीच उसी गांव का कैलाश नामक युवक वहां आ धमका और महिला के साथ बलात्कार किया तथा धमकी देते हुए भाग गया। महिला ने घटना की जानकारी अपने पति को दी।
इस सिलसिले में मामला दर्ज करा दिया गया है। महिला को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है। (वार्ता)