मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Kumar vishwas compares himself with Advani
Written By
Last Modified: इटावा , बुधवार, 24 जनवरी 2018 (10:23 IST)

शिवपाल संग कुमार विश्वास, बोले- हम दोनों 'आडवाणी'

शिवपाल संग कुमार विश्वास, बोले- हम दोनों 'आडवाणी' - Kumar vishwas compares himself with Advani
इटावा। पार्टी द्वारा राज्यसभा सांसद नहीं बनाए जाने से नाराज चल रहे कवि कुमार विश्वास ने खुद को आम आदमी पार्टी का आडवाणी बता दिया। उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव को भी समाजवादी पार्टी का आडवाणी कह दिया।
 
समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता शिवपाल सिंह यादव के जन्मदिन पर लखनऊ में सोमवार को आयोजित कवि सम्मेलन में कुमार विश्वास ने यह बात कही।
 
दरअसल, जब से समाजवादी पार्टी मुखिया की कमान अखिलेश यादव के हाथों आई है, तब से सपा में शिवपाल की पूछ परख कम हो गई है। इस दौरान उन्होंने अपनी पार्टी के 20 विधायकों की सदस्यता रद् करने के फैसले पर भी अफसोस जताया। हालांकि राष्ट्रपति के फैसले पर टिप्पणी नहीं की। 
ये भी पढ़ें
भाजपा विधायक का विवादित बयान, अगला चुनाव राम और अल्लाह के बीच