मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Kolkata multi storey building fire
Written By
Last Modified: गुरुवार, 20 जुलाई 2017 (15:55 IST)

कोलकाता में बहुमंजिला इमारत में आग, कोई हताहत नहीं

Kolkata
कोलकाता। शहर के प्रिटोरिया स्ट्रीट के दक्षिणी हिस्से में स्थित एक बहुमंजिला इमारत की तीसरी मंजिल पर गुरुवार को आग लग गई। इस इमारत में बहुत से कार्यालय हैं। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
 
दमकल विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि लगभग 12 बजे लगी। इस आग पर काबू पाने के लिए 10 दमकल गाड़ियों को लगाया गया। उन्होंने बताया कि दमकल की गाड़ियों के अलावा कोलकाता पुलिस के आपदा प्रबंधन यूनिट के कुछ दलों को भी मौके पर भेजा गया ताकि इमारत के भीतर फंसे लोगों को बचाया जा सके। इमारत में ज्यादातर कर्मचारी थे। आग लगने से इमारत में भरे धुएं को निकालने के लिए लोगों ने इमारत में लगे शीशे तोड़ दिए।
 
मौके पर पहुंचे राज्य के अग्निशमन अधिकारी और शहर के मेयर सोवन चटर्जी ने बताया कि इमारत को खाली करा लिया गया और इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
भारत के नए महामहिम होंगे रामनाथ कोविंद