शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Kashmir violence
Written By
Last Modified: श्रीनगर , शनिवार, 13 अगस्त 2016 (15:04 IST)

कश्मीर हिंसा : एक और घायल की मौत, मृतकों की संख्या 58

कश्मीर हिंसा : एक और घायल की मौत, मृतकों की संख्या 58 - Kashmir violence
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के शीर्ष कमांडर बुरहान वानी और 2 अन्य आतंकवादियों के मारे जाने के बाद भड़की हिंसा में घायल 1 और व्यक्ति की शनिवार को अस्पताल में मौत हो गई जिससे अब तक हिंसक घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 58 हो गई है।
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गत 2 अगस्त को पुलवामा जिले के लेथपोरा में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित कर रहे प्रदर्शनकारियों पर रामबन के अनुमंडलीय मजिस्ट्रेट के अंगरक्षकों द्वारा कथित तौर पर गोली चलाने एक युवक सुहैल वानी गंभीर रूप से घायल हो गया। 
 
उसे एसके इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में भर्ती कराया गया था। इस घटना में 1 व्यक्ति की मौत हो गई थी और सुहैल सहित 2 अन्य घायल हो गए थे। इसके बाद अंगरक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया था। 
 
सुहैल की मौत होने के साथ ही हिंसा की इस घटना में 2 महिलाओं सहित 58 लोगों की मौत हो चुकी है और 5,000 से अधिक घायल हो गए हैं। एक पुलिस कांस्टेबल की गाड़ी झेलम नदी में गिर जाने से उसकी मौत हो गई थी जबकि कुलगाम जिले में ग्रेनेड फटने से एक अन्य कांस्टेबल की मौत हो गई थी। घाटी में 9 जुलाई के बाद से भड़की हिंसा में सुरक्षा बल के 3,000 से अधिक जवान घायल हुए हैं। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
जालिम ने शादी के लिए काट डाले बेटियों के गले...