बड़ी सफलता! कश्मीर में दो आतंकवादी मार गिराए
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों ने सोमवार को मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादियों को मार गिराया। घटना स्थल से हथियार भी बरामद किए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोपोर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया। आतंकियों के पास से एक एके47 राइफल और पिस्तौल बरामद हुई है। इसके साथ ही बारामुला और सोपोर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। समाचार लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी थी। बताया जा रहा है कि वहां और भी आतंकवादी छिपे हो सकते हैं।