बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Lashker Terrorsit Killed in Kulgam
Written By
Last Modified: श्रीनगर , शनिवार, 2 सितम्बर 2017 (10:07 IST)

कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, शीर्ष लश्कर आतंकवादी ढेर

Kashmir
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक शीर्ष आतंकवादी मारा गया।
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने खुफिया सूचना के आधार पर कुलगाम जिले के तंत्रायपोरा में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान सुरक्षाबल जब क्षेत्र की घेराबंदी कर रहे थे तभी आतंकवादियों ने उन पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया।
      
सूत्रों के अनुसार आंतकवादी की पहचान लश्कर-ए-तैयबा के अश्फाक पदरू के रूप में की गई है। यह वही आतंकवादी है जिसने छुट्टी पर घर गए लेफ्टिनेंट उमर फयाज की हत्या की थी। सुरक्षाबल इसे बड़ी सफलता मान रहे हैं।
 
आतंकवादी के पास से एक एके -47 राइफल और अन्य हथियार एवं विस्फोटक बरामद किए गए। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
गोरखपुर में बच्चों की मौत, डॉ. कफील गिरफ्तार