कानपुर रेल हादसा : कुकर बम से उड़ाया गया था रेल ट्रैक!
कानपुर। कानपुर रेल हादसे में बड़ा खुलासा हुआ है। खबरों के मुताबिक ट्रेन की पटरी को नुकसान पहुंचाने के लिए प्रेशर कुकर का प्रयोग किया गया था। घटना के आरोपी मोतीलाल ने यह खुलासा किया है।
खुफिया एजेंसियों की पूछताछ में मोतीलाल पासवान ने बताया कि 10 लीटर के एक प्रेशर कुकर में विस्फोटक भरकर आईईडी तैयार किया गया था। पासवान के इस खुलासे के बाद एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। पासवान के बयान की जांच की जा रही है। इसके लिए पुखराया और रूरा में एक बार फिर फोरेंसिक टीम जांच करेगी। कानपुर रेल हादसे के आरोपी मोतीलाल पासवान को बिहार के मोतीहारी से गिरफ्तार किया गया था।
टीम घटनास्थल पर विस्फोटक के इस्तेमाल के बारे में पता लगाने की कोशिश करेगी। मोती पासवान के मुताबिक इस घटना का मास्टरमाइंड ब्रज किशोर गिरि है और वहीं 7 लोगों की टीम को लीड कर रहा था। गौरतलब है कि गिरि को हत्या के आरोप में नेपाल में गिरफ्तार किया गया है।
गिरि का काठमांडू स्थित अस्पताल में इलाज जारी है। जांच टीम घटना में गिरि की संलिप्तता की भी जांच कर रही है। साथ ही अन्य 6 आरोपियों (जिनमें से मोती पासवान ने दो युवकों को ही पहचानने की बात कही है) की तलाश जारी है।
उत्तरप्रदेश के डीजीपी जावीद अहमद कानपुर रेल हादसे की जांच में जरा भी कोताही नहीं बरतना चाहते हैं, लिहाजा आईजी एटीएस और आईजी रेलवे को गुरुवार को मोतीहारी भेजा गया। कानपुर रेल हादसे के पीछे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ माना जा रहा है। गौरतलब है कि इंदौर-पटना एक्सप्रेस का 20 नवंबर को कानपुर के पुखरायां रेलवे स्टेशन के पास एक्सीडेंट हो गया था। इस हादसे में करीब 150 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी।