• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Jammu Kashmir
Written By
Last Updated : रविवार, 23 दिसंबर 2018 (19:28 IST)

सैकड़ों वाहन जम्मू से श्रीनगर रवाना, लेह राजमार्ग व मुगल रोड बंद

सैकड़ों वाहन जम्मू से श्रीनगर रवाना, लेह राजमार्ग व मुगल रोड बंद - Jammu Kashmir
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सैकड़ों वाहन रविवार सुबह जम्मू से श्रीनगर के लिए रवाना हुए। खराब मौसम और हिमपात के कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ओर से वाहनों के परिचालन को अनुमति दी गई है।
 
 
हिमपात और फिसलन के कारण दक्षिणी कश्मीर स्थित शोपियां को राजौरी और पुंछ से जोड़ने वाला 86 किलोमीटर लंबा मुगल रोड और 434 किलोमीटर लंबा श्रीनगर-लेह राजमार्ग पिछले 2 सप्ताह से बंद है।
यातायात पुलिस अधिकारी ने रविवार को कहा कि हमने जम्मू-कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाले जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर एक ओर से यातायात के परिचालन की अनुमति दी है।
 
उन्होंने कहा कि जम्मू से श्रीनगर तक हल्के और भारी दोनों तरह के वाहनों को कुछ पाबंदियों के साथ परिचालन की अनुमति दी गई है। श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर अचानक हुए हिमपात के मद्देनजर यातायात पुलिस ने परामर्श जारी किए हैं। यात्रियों को अपनी यात्रा शुरू करने से पहले परिवहन नियंत्रण इकाई (टीसीयू) से संपर्क करने की सलाह दी गई है।
 
यात्रियों को विभिन्न क्षेत्रों में टीसीयू से संपर्क करने की सलाह दी गई है। इसके लिए जम्मू में 0191-2459048, रामबन में 9419993745 और श्रीनगर में 0194-2450022, 2485396 नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।
जम्मू-कश्मीर के दक्षिणी हिस्से में शोपियां को राजौरी और पुंछ से जोड़ने वाले 86 किलोमीटर लंबे मुगल रोड पर हिमपात के कारण कई फीट की बर्फ जम गई है।
 
उन्होंने बताया कि रोड पर यातायात शुरू होने के बहुत ही कम आसार हैं। सर्दी के 6 महीने हिमपात और हिमस्खलन के कारण यह मार्ग बंद रहता है। लद्दाख को कश्मीर से जोड़ने वाले 434 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर हिमपात और बर्फ जमने से फिसलन बनी हुई है। यहां तापमान जमाव बिंदु से कम होने के कारण बर्फ हटाने में मुश्किल पेश आ रही है। यहां भी यातायात शुरू होने के बहुत ही कम आसार हैं।
ये भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ सरकार ने नक्सलियों से बातचीत शुरू करने के दिए संकेत