सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Terrorism in Jammu and Kashmir
Written By
Last Modified: शनिवार, 8 दिसंबर 2018 (12:04 IST)

जम्मू कश्मीर : पुलिस अधिकारी की हत्या में शामिल आतंकियों के 2 सहयोगी गिरफ्तार

Terrorist attack
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में एक पुलिस अधिकारी की हत्या में शामिल आतंकवादियों के 2 सहयोगियों को यहां शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। दोनों की पहचान पुलवामा के निवासी अंसर उल हक और सैयद साइका अमीन के रूप में हुई है।प्रवक्ता ने कहा कि अपराध में प्रयुक्त वाहन को भी पुलवामा पुलिस ने जब्त किया है।


एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने 28 अक्टूबर 2018 को पुलिस अधिकारी उपनिरीक्षक इम्तियाज अहमद मीर की हत्या में शामिल आतंकवादियों के 2 सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। दोनों की पहचान पुलवामा के निवासी अंसर उल हक और सैयद साइका अमीन के रूप में हुई है।

प्रवक्ता ने कहा कि अपराध में प्रयुक्त वाहन को भी पुलवामा पुलिस ने जब्त किया है। उन्होंने कहा कि जांच में खुलासा हुआ है कि वे हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादियों के संपर्क में थे और उन्होंने मिलकर अपराध की साजिश रची थी।

उन्होंने कहा कि अधिकारी की हत्या में शामिल आतंकवादी लियाकत अहमद वानी और वाजिद उल इस्लाम वानी को हाल में पुलवामा में हुई मुठभेड़ में मार गिराया गया था।
फाइल फोटो
ये भी पढ़ें
जम्मू कश्मीर के पुंछ में बस खाई में गिरी, 14 लोगों की मौत