• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Army Chief General Bipin Rawat
Written By
Last Modified: मंगलवार, 27 नवंबर 2018 (09:21 IST)

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत बोले, सेना एक आवाज पर कार्रवाई को तैयार...

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत बोले, सेना एक आवाज पर कार्रवाई को तैयार... - Army Chief General Bipin Rawat
नई दिल्ली। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत का कहना है कि सेना सिर्फ एक आवाज पर कार्रवाई करने के लिए तैयार है और अब कभी ऐसी स्थिति पैदा नहीं होगी जब सेना 26/11 जैसे बड़े आतंकवादी हमले का मुकाबला न कर सके। रावत ने कहा कि सेना अब सरकार से मिले निर्देशों के आधार पर कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह तैयार है।


एक पत्रिका को दिए इंटरव्यू में रावत ने कहा कि अगर हमसे कोई कार्रवाई करने को कहा गया तो हम तैयार हैं और हममें वह क्षमता है। ऐसे में कभी भी ऐसी कोई स्थिति नहीं होगी जहां आपके पास बड़े आतंकवादी हमलों से निपटने का विकल्प न हो। रावत इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि अगर 26/11 जैसा कोई और हमला हुआ तो सेना की जवाबी कार्रवाई क्या होगी।
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश : इंदौर में होगा दिलचस्प चुनावी मुकाबला, 9 सीटों पर वेबदुनिया की ग्राउंट रिपोर्ट