• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Jammu-Kashmir Terror security force
Written By
Last Updated : शनिवार, 22 दिसंबर 2018 (17:08 IST)

जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, त्राल में 6 आतंकियों को किया ढेर

जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, त्राल में 6 आतंकियों को किया ढेर - Jammu-Kashmir Terror security force
जम्मू-कश्मीर के त्राल में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली। खबरों के अनुसार यहां एनकाउंटर में 6 आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। इलाके में अभी सर्च ऑपरेशन जारी है।

अवंतीपोरा में आतंकियों के छिपे होने के इनपुट मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने पूरा इलाका खाली कराया और कार्रवाई शुरू की। मारे गए आतंकियों का संबंध किस आतंकी संगठन से था, इसके बारे में पता नहीं चल सका है।
 
त्राल में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में जानकारी मिलने के बाद सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से संयुक्त अभयान चलाया गया था। इस दौरान सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में 6 आतंकी मार गिराए गए।
 
खबरों के अनुसार मुताबिक एनकाउंटर में जाकिर मूसा के एक करीबी के मारे जाने की भी खबर मिल रही है। खबरों के अनुसार मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है।