मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Human Skulls
Written By
Last Updated : बुधवार, 19 दिसंबर 2018 (15:47 IST)

सनसनीखेज, गुजरात के पंचमहाल जिले में मिली मानव खोपड़ियां

Human Skulls
फाइल फोटो

गोधरा। गुजरात के पंचमहाल जिले के हालोल थाने के कंजरी-हडपेटिया गांव के एक खेत से मानव की दो खोपड़ियां और कुछ हड्डियां मिली हैं। ये खोपड़ियां एक महिला और बच्चे की लगती हैं। ऐसा लगता है कि ये कम से कम एक पखवाड़े से वहां थीं।

एसपी लीना पाटिल ने बुधवार को बताया कि गांव के बाहर जंगली घासफूस से भरे एक खेत से मंगलवार को पुलिस ने कम से कम दो खोपड़ियां और कुछ मानव अस्थियां बरामद कीं। इस बारे में विस्तृत पड़ताल की जा रही है। इन्हें जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला यानी एफएसएल को भेजा जाएगा ताकि यह भी पता चल सके कि ये दो ही लोगों अथवा दो से अधिक लोगों की हड्डियां हैं।

इस बीच हालोल थाने के एक पुलिसकर्मी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ये खोपड़ियां एक महिला और बच्चे की लगती हैं। ऐसा लगता है कि ये कम से कम एक पखवाड़े से वहां थीं। इनके कुछ हिस्सों को कुत्ते और सूअर खा गए हैं।
ये भी पढ़ें
हामिद अंसारी को फेसबुक पर मिले इश्क ने किया लाचार, प्रेमिका से मिलने पहुंच गया पाकिस्तान, पढ़िए दिल को झकझोरने वाली लव स्टोरी